हावड़ा : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों के निधन की पुष्टि हुई। इस खबर से सम्पूर्ण राष्ट्र अत्यंत दुःखी हैं। भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। हावड़ा स्वामी विवेकानंद संघ की ओर से हाट लेन, हावडा में श्रद्धाजंली सभा आयोजित की गयी। सभी सदस्यों ने प्रार्थना की, कि ईश्वर सीडीएस जनरल रावत व सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। रावत जी की चार दशकों से मातृभूमि की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता की प्रतीक है।
संस्था के उपाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने कहा की रावत जी उत्कृष्ट सैनिक थे व भारतीय सेना के आधुनिकरण में बहुत बडा योगदान दिया। हावड़ा स्वामी विवेकानंद संघ के अध्यक्ष अंकित पान्डे ने कहा की सीडीएस रावत जी का इस तरह जाना राष्ट्र की अपूर्ण क्षति है। भारत देश के प्रथम सीडीएस रावत जी को मातृभूमि के असाधारण सुरक्षा कार्य के लिए व एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रुप सदैव याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे अंकित पान्डे, रवीन्द्र ठाकुर, बी.एन. पाठक, प्रियंका तिवारी, अनिल साव तथा अन्य सदस्यगण।