Howrah: Sarathi Foundation provided rain coats to students and daily necessities to the elderly

हावड़ा : सारथी फाउंडेशन ने छात्र-छात्राओं को बरसाती तथा वृद्धाओं को दैनिक जरूरत की सामग्री प्रदान किया

हावड़ा। सारथी फाउंडेशन (ट्रस्ट) ने 22 जुलाई सोमवार शाम को 25 छात्र-छात्राओं को रजनी शेखर एवं पूनम गुप्ता के सौजन्य से बरसात के मौसम को देखते हुए बरसाती एवं संस्था से नए जुड़े कुछ बच्चों को कॉपी, पेंसिल/कलम, वाटर बोतल तथा चॉकलेट प्रदान किया गया। साथ ही अर्पिता कोले द्वारा अपने स्वर्गीय ससुर जी के वार्षिकी के उपलक्ष में 25 बुजुर्गों को दैनिक जरूरत की सामग्री प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में अर्पिता कोले, कावेरी घोष, पूनम गुप्ता, रीना गुप्ता, मधु गुप्ता, लता गुप्ता, ऋषि राज, मास्टर देवांश। कार्यक्रम का संचालन राज कुमार गुप्त ने किया। कार्यक्रम में रजनी शेखर जी अपनी शारीरिक अस्वस्थता के चलते उपस्थित नहीं हो पाई। उपस्थित बुजुर्गों और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना किया।

उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा इस साल 2024 में अब तक 75 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग के साथ कई बार करके कॉपी, कलम, पेंसिल, इरेसर, सार्पनर, वाटर बोतल, चॉकलेट इत्यादि प्रदान किया गया है। साथ ही असहाय वृद्धाओं एवं महिलाओं को रोजगार की सामग्री भी कई बार प्रदान की गई है।

संस्था अपने सदस्यों के माध्यम से उनके परिवार के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर अथवा अपनो के पुण्यतिथि पर समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहती है। ज्ञातव्य है कि सारथी फाउंडेशन (ट्रस्ट) की मीडिया पार्टनर कोलकाता हिंदी न्यूज डॉट कॉम kolkatahindinews.com है।

Howrah: Sarathi Foundation provided rain coats to students and daily necessities to the elderly

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =