हावड़ा। सारथी फाउंडेशन (ट्रस्ट) ने 14 जनवरी मंगलवार 2024 को संस्था के वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह के सौजन्य से उनके पिताजी के जन्मदिन और पुण्यतिथि (10 जनवरी) पर 30 बुजुर्गों को दैनिक जरूरत की सामग्री प्रदान किया गया।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे- उपाध्यक्ष; नारायण प्रसाद गुप्ता, महासचिव; संजना गुप्ता, सहसचिव; पंकज प्रसाद गुप्ता, कावेरी घोष, पूनम गुप्ता, रीना गुप्ता, मधु गुप्ता तथा मास्टर देवांश। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष राज कुमार गुप्त ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
उल्लेखनीय है कि संस्था अपने शुभचिंतकों और सदस्यों के माध्यम से उनके परिवार के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ अथवा अपनो के पुण्यतिथि में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहती है जिससे कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को थोड़ी देर के लिए ही सही खुशी दी जा सके। ज्ञातव्य है कि सारथी फाउंडेशन (ट्रस्ट) की मीडिया पार्टनर कोलकाता हिंदी न्यूज डॉट कॉम kolkatahindinews.com है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।