उमेश तिवारी, हावड़ा । ग्रीन हावड़ा – क्लीन हावड़ा मिशन के तहत पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन मंगलवार को किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय की छत पर 71 सोलर पैनलों को लगाया गया है। जिसकी उत्पादन क्षमता 30.4 किलो वॉट है अर्थात यह सोलर पैनल 30.4 किलो वॉट बिजली का उत्पादन करेगी।
जिससे हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर कार्यालय का हर विभाग न सिर्फ रौशनी से जगमगाएगा बल्कि पंखा, कंप्यूटर तथा बिजली से चलनेवाला हर उपकरण काम करेगा। पुलिस का कहना है कि जिस दिन आकाश में बादल छाये रहेंगे उस दिन सीइएससी से बिजली के उपकरण चलेंगे। सोलर पैनलों को एक गैर सरकारी बैंक आईसीआईसीआई ने अपने समाजसेवा परियोजना के अंतर्गत लगाया है।