Howrah News : नदी में डुबकी लगा हावड़ा के मुकेश ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम

उमेश तिवारी, हावड़ा। Kolkata Desk : पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं, यह कहावत हावड़ा तेलकलघाट के मुकेश पर सही बैठती है। मुकेश ने 17 वर्ष की उम्र में ही हुगली नदी में 11504 बार डुबकी लगाकर इस क्षेत्र में पूरे देश मे अपने नाम का झंडा गाड़ दिया है। मुकेश गुप्ता ने गुरुवार को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने 4 घंटे 10 मिनट 38 सेकेंड में 11 हजार 5 सौ 4 बार डुबकी लगायी।

इस तरह से मुकेश ने भारत में अपने नाम का रिकार्ड दर्ज कराया। गुरुवार को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के सदस्य आनन्द वेदांत ने मुकेश को प्रमाणपत्र, बुक, मेडल और कलम प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले किसी ने भी ऐसा रिकार्ड नहीं बनाया था।

इस मौके पर खासतौर पर वार्ड 29 के पूर्व पार्षद शैलेश राय उपस्थित थे। मुकेश गुप्ता ने बताया कि सुबह 7 बजे से उसने डुबकी लगानी शुरू की और लगातार 4 घंटे 10 मिनट 38 सेकेंड में उसने यह रिकार्ड स्थापित किया। इसके लिए वह ढाई महीने से अभ्यास कर रहे थे। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =