Howrah News : असहाय लोगों में फूड पैकेट्स बांटे गए

Kolkata Desk : पत्रकार एवं समाजसेवी धर्मवीर कुमार सिंह और दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के पत्रकार एवं एरिया एडवाइजर रोशन मिश्रा, मुन्नी महतो एवं सहयोगी दिल्ली क्राइम के समस्त सदस्यों के द्वारा हावड़ा के बालीखाल के बस्तियों में आटा का पैकेट, चॉकलेट का पैकेट, बिस्किट का पैकेट तथा अन्य दैनिक सामग्रियों को 200 असहाय और जरूरतमंद लोगों में शुक्रवार के दिन दिया गया, ताकि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान कोई भी असहाय लोग भूखा ना रहे और भूखा न सोए। स्थानीय बस्तीवासियों ने इनके कार्य की काफी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − thirteen =