हावड़ा : मोहल्ला समिति युवक बृंद द्वारा मनाया गया “फूलों की होली लड्डू गोपाल के संग”

हावड़ा। मध्य हावड़ा शहर के चिंतामणि मैदान में गत चार वर्षों की भाँति इस पंचम वर्ष भी मोहल्ला समिति युवक बृंद द्वारा “फूलों की होली लड्डू गोपाल के संग” कार्यक्रम का आयोजन रविवार 23 फरवरी को किया गया। इस वर्षा आयोजकों द्वारा 501 लड्डु गोपाल जी के संग ब्रज के जैसी फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया।

जिसमे अनेकों कार्यक्रम लगातार होते गए, जैसे कि श्री श्याम बाबा का दरबार सजा, छप्पन भोग, नामचीन कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा, महाप्रसाद वितरण, सांस्कृतिक नृत्य नाटिका, इत्र की वर्षा एवं अखंड ज्योति का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुहल्ले वासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को खूब सराहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील सिंघी, किशन अग्रवाल, गोविंद चोखनी, जुगल मूँधड़ा एवं समिति के सभी सदस्यगण एवम मोहल्ले वासियों का विशेष योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − one =