हावड़ा : दो सप्ताह तक बंद रहने के बाद बीते कल यानी की शनिवार से हावड़ा जिला अस्पताल खुल गया। फिलहाल शनिवार को केवल इमरजेंसी और प्रसूता विभाग में सेवाएं शुरू हुई हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह में धीरे-धीरे सभी विभागों में सेवाएं चालु कर दी जाएंगी।
उधर कोरोना की जंग जीत अस्पताल के सुपर नारायण चट्टोपाध्याय भी काम पर लौटे हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा जिला अस्पताल के बंद हो जाने के कारण गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक समस्या हो रही थी। इसलिए प्रसूता विभाग को पहले खोलने का निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार फिलहाल तुरंत हावड़ा जिला अस्पताल में कोरोना का इलाज नहीं किया जाएगा। कोरोना का संक्रमण फिर से अस्पताल में न फैले इसलिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, हावड़ा जिला अस्पताल में एक फीवर क्लिनिक शुरू की गई है। छुट्टी के दिन भी फीवर क्लिनिक चालू रहेगी। बता दें कि पिछले महीने अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक मरीज को पाए जाने के बाद पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया था। अस्पताल के सुपर भी कोरोना की चपेट में आ गए थें।