हावड़ा : सामाजिक संस्था सारथी फाउंडेशन का चार दिवसीय भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न

हावड़ासारथी फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंकज प्रसाद गुप्ता एवं नीलम गुप्ता ने अपने 32वें वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में बादामी देवी शिशु कल्याण केन्द्र में रह रहे सभी बच्चों को 5 मई से 8 मई तक दोपहर का भोजन करवाया। आज चौथे दिन के कार्यक्रम में पंकज प्रसाद गुप्ता, नेहा गुप्ता, विनय कुमार तथा राज कुमार गुप्त उपस्थित थे। उपस्थित सभी सदस्यों ने शिशु कल्याण केन्द्र में रह रहे सभी बच्चों को ठीक से पढ़ाई करने को कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही संस्था के सभी सदस्यों ने सारथी फाउंडेशन की ओर से बादामी देवी शिशु कल्याण केंद्र को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आज का कार्यक्रम काफी सफल रहा।

ज्ञातव्य है कि संस्था सारथी फाउंडेशन अपने सदस्यों के माध्यम से उनके परिवार के बच्चों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ अथवा अपनो के पुण्यतिथि पर अनाथालय या कल्याण केंद्रों अथवा झुग्गी/बस्ती में रह रहे बच्चों, वृद्धआश्रम में रह रहे बुजुर्गों, गरीबों, भिक्षुओं के बीच खाना-पानी देना, रोजमर्रा की चीजों का उपहार, पाठ्य सामग्री, बच्चों को पसंदीदा चॉकलेट, मिठाई, चिप्स वगैरह देने का कार्य कर रही है। संस्था गठन के तीन महीनों के दौरान आज संस्था का यह आठवां कार्यक्रम था तथा इस केंद्र में छठवां कार्यक्रम था। संस्था अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है, जिससे की उनके सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम लगातार जरूरतमंदो के बीच आयोजित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सारथी फाउंडेशन की मीडिया पार्टनर कोलकाता हिंदी न्यूज डॉट कॉम kolkatahindinews.com है।cacb9695-f872-4965-b8f0-fbb3e8410622

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =