Howrah. Fire broke out in the fair, many temporary shops burnt to ashes

हावड़ा ।। मेले में लगी आग, कई अस्थायी दुकाने जलकर राख

Kolkata Hindi News, कोलकाता। हावड़ा के उलबेड़िया थाना क्षेत्र के निमदिघी में बुधवार रात एक मेले में आग लग गई। इस आगलगी में देखते ही देखते कई अस्थायी दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी थी।

फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड का अनुमान है कि शार्ट सर्किट की वजह से एक स्टाल में आग लगी थी। वहीं से आग फैलती चली गई। घटना में छोटे व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eight =