Howrah City Police got big success in special police operation

विशेष पुलिस अभियान में हावड़ा सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • पुलिस ने आग्नेयास्त्र और कारतूस के साथ दो को किया गिरफ्तार  

हावड़ा। पश्चिम बंगाल की हावड़ा सिटी पुलिस को बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब खुफिया विभाग ने अग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ दो लोगों को धर धर दबोचा। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इस खुफिया विभाग ने इस सफल अभियान को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के आधार पर आधी रात को हावड़ा सिटी पुलिस खुफिया विभाग ने गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन से सटे 22 नंबर मदर ताला लेन से एक विशेष पुलिस अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत विशेष पुलिस टीम ने शेख हामिद नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। इससे पहले पुलिस ने रफाकत हुसैन को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ करने के दौरान उसके पास से 12 राउंड कारतूस के साथ एक आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। खुफिया विभाग की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =