हावड़ा : सारथी फाउंडेशन का 10वां सेवा कार्य, भोजन वितरण कार्यक्रम संपन्न

हावड़ा : सारथी फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के वरिष्ठ सदस्य माणिक राम जी, श्यामनगर निवासी के पिता जी स्वर्गीय हीरा लाल राम जी की 38वीं पुण्यतिथि पर आज शनिवार 11 जून को बादामी देवी शिशु कल्याण केंद्र में रह रहे सभी बच्चों को दोपहर का भोजन करवाया गया। सारथी फाउंडेशन की ओर से आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे – रेखा साहा, जयंत शेखर तथा राज कुमार गुप्त।IMG_20220603_154015

उल्लेखनीय है कि संस्था सारथी फाउंडेशन अपने सदस्यों के माध्यम से उनके परिवार के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर अथवा अपनो के पुण्यतिथि पर अनाथालय में रह रहे बच्चों, झुग्गी/बस्ती में रह रहे बच्चों, वृद्धआश्रम में रह रहे बुजुर्गों, गरीबों, भिक्षुओं के बीच खाना-पानी देना, रोजमर्रा की चीजों का उपहार, पाठ्य सामग्री, बच्चों को पसंदीदा चॉकलेट, मिठाई, चिप्स वगैरह देने का कार्य कर रही है। इस वर्ष 2022 में संस्था का यह 10वां सेवा कार्य था।

संस्था की सक्रिय सदस्य संजना गुप्ता ने बताया कि हम संस्था में इस तरह के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहें हैं, जिससे की उनके सहयोग से ऐसे ही कार्यक्रम जरूरतमंदो के बीच लगातार आयोजित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सारथी फाउंडेशन की मीडिया पार्टनर कोलकाता हिंदी न्यूज डॉट कॉम kolkatahindinews.com है।IMG_20220611_130125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eight =