औद्योगिक हड़ताल के समर्थन में परिचारिका समिति का जुलूस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : एआईयूटीयूसी सहित १० केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत २६ नवंबर की औद्योगिक हड़ताल का खड़गपुर परिचारिका समिति की  सदस्याओं  ने समर्थन करते हुए जुलूस निकाला । पुरातन बाजार से इंदा  तक निकाले गए इस जुलूस में जिला सचिव जय श्री चक्रवर्ती , अपर्णा प्रमाणिक , शेफाली पंडित , अंजलि पंडित , मयना रानी सिंह , बुलू  सेनापति सिंह , अनिमा बेरा  , नमिता दलोई  , बनलता  साहू तथा सुचित्रा घोष आदि शामिल रही । सभा के बाद इंदा स्थित श्रम विभाग के  कार्यालय में स्मार  पत्र जमा कराया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से परिचारिकाओं को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने , शिक्षा , स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने ,  सरकारी योजनाओं के मामले में  परिचारिकाओं के समस्त बकाये का भुगतान करने , परिचारिकाओं की  आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिजनों को योजनाओं के  बकाये  का  अविलंब भुगतान करने की  मांग की  गई । इस दौरान ऑन लाइन परिसेवाओं से जुड़ी समस्याओं का  मुद्दा भी उठा , इस पर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि कुछ तकनीकी खामियां है , जिन्हें जल्द दूर कर लिया जाएगा ।
परिचारिकाओं पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल और लॉक डाउन में परिचारिकाओं की  माली हालत बिगड़ी  है । जबकि सरकार की ओर से कोई विशेष राहत इस वर्ग को नहीं मिली है । हमने औद्योगिक हड़ताल के  समर्थन का फैसला किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eighteen =