औद्योगिक हड़ताल में शामिल होंगे होजियारी श्रमिक!!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : एआइयूटीयूसी समेत १० ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत २६ नवंबर की औद्योगिक हड़ताल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के होजियारी श्रमिक भी शामिल होंगे । वेस्ट बंगाल होजियारी मजदूर यूनियन की पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी की ओर से जनपद के देवलिया में जुलूस निकाला गया । जनपद के अन्यान्य हिस्सों में भी हड़ताल के समर्थन में जुलूस व पथसभा का आयोजन किया गया । यूनियन नेता मधुसूदन बेरा तथा अन्य वक्ताओं ने कहा कि कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार श्रम और कृषि नीतियों में बदलाव कर किसानों और मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है । इसे यूं ही स्वीकार नहीं किया जा सकता ।

इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की आवश्यकता है जो सरकार को अपने फैसले बदलने पर मजबूर कर दें । निजीकरण के दुष्प्रभाव पर भी मौन रहना घातक होगा । क्योंकि इसके पूरी तरह से कारगर होने के बाद गरीबों का जीवन यापन मुश्किल हो जाएगा , वहीं धन कुबेर और ताकतवर हो जाएंगे । इस तरह सरकार आम आदमी के हितों पर कुठाराघात कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + two =