Kolkata Hindi News, कोलकाता। अवैध तरीके से घूस देकर शिक्षक के तौर पर नियुक्त हुए जिन लोगों की नौकरी हाई कोर्ट के आदेश पर खतरे में है उन्होंने गुंडागर्दी की है। मंगलवार को कोलकाता हाई कोर्ट में घुसकर वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य को घेर लिया।
विकास रंजन ने उन लोगों के लिए कोर्ट में लगातार पक्ष रखा है जो नौकरी के लिए वास्तविक पात्र हैं और लंबे समय से सड़कों पर अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें घेर कर अवैध नियुक्त शिक्षकों ने आरोप लगाया कि इन्हीं की वजह से नौकरी गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से भागे।
मंगलवार को हाई कोर्ट में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर एक मामले की सुनवाई थी। इस मामले में पक्ष रखने के लिए कोर्ट में जा रहे विकास रंजन भट्टाचार्य को घेरकर विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में वह संबंधित अदालत का रुख करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।