तारकेश कुमार ओझा, हुगली । नेहरू युवा केंद्र, हुगली के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना एवं युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत 07 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। स्पेयर हेड के सदस्यों द्वारा दूसरे दिन सर्वप्रथम योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया और नियमित करने से इसके क्या फायदे हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलित करके ट्रेनिंग के दूसरे दिवस की शुरुआत की गई। सौरभ राय द्वारा भौगोलिक स्थिति, पर्यावरण सुरक्षा तथा प्रदूषण से मां गंगा को निर्मल – अविरल बनाने हेतु गहनता से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन रीमा सामंता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, हुगली ने किया। इसी प्रकार अन्य लोगों के द्वारा विभिन्न विषय पर भी जानकारी दी गई। उसके बाद शाम को खेल-कूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें गंगा दूत स्पेयर हेड के सदस्यो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।