क्योंकि रग-रग में गंगा…!!
हुगली : नेहरू युवा केन्द्र हुगली के अन्तर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत आज गंगा ग्राम जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंत के नेतृत्व मे और गंगा दूतों के सहयोग से आलोचना शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गंगा संरक्षण एवं आजादी के अमृत महोत्सव तथा रग रग मे गंगा कार्यक्रम को ले कर प्रचार अभियान चलाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि गंगा पर भारतवर्ष का अस्तित्व निर्भर है। इसे बचाना हर नागरिक का कर्तव्य है। परियोजना अधिकारी रीमा सामंत ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की अनवरत श्रंखला की यह महत्वपूर्ण कड़ी रही। कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों के उत्साह से हमारा मनोबल बढ़ा है।
इसी के साथ बाल गंगा दूत के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदूषण की रोकथाम की शुरुआत आम जनता से ही होती है। आम जनता अगर खुद से कोशिश करें और अगर ठान ले कि प्रदूषण को जड़ से साफ करना है तो कुछ भी सम्भव है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए गंगा संरक्षण एवं वातावरण को दूषित मुक्त करने की विषय में गंगा ग्रामीणों के साथ चर्चा होना आवश्यक है।