हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली में गंगा दूतों के प्रशिक्षण का प्रसार अनवरत जारी है। नेहरू युवा केंद्र, हुगली के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना एवं युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा दूतों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज दूसरा दिन रहा । यह कार्यक्रम हुगली जिला की वलागड ब्लाक के गुप्तिपाडा चर, कुर्मिपाडा आदि गाँव मे चरकृष्णवाटि पंचायत के सहयोग से किया गया है। प्रशिक्षक सोमनाथ सिंह राय व मोमिता धोले द्वारा परियोजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पंचायत के प्रधान दिवसी महतो उपप्रधान विकास विश्वाश आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षक द्वारा यूथ क्लब, एस एच जी, पर्यावरण प्रदूषण जिससे मां गंगा को निर्मल अविरल बनाने हेतु गहनता से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे रीमा सामंत ने किया।इस कार्यक्रम के तहत सभी गंगा गाँव में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है।