सुधीर श्रीवास्तव, गोरखपुर । रविवार को श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान के तत्वावधान में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्था के पदाधिकारियों अध्यक्ष शिवकुमार उपाध्यक्ष, राम नवल विश्वकर्मा कोषाधिकारी, रामचंद्र शर्मा एवं मंत्री विवेकानंद विश्वकर्मा, डॉ. एस.एन. शर्मा और एस.एन. विश्वकर्मा की उपस्थिति एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विख्यात शायरा सत्यमवदा शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नृत्य और गायन में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन किया। वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रगुप्त वर्मा अकिंचन, सत्यनारायण पथिक गोरखपुर से कवियत्री सरिता सिंह ने नारी सशक्तिकरण के काव्य पाठ पर प्रशंसा बटोरी।
कार्यक्रम में विद्योत्तमा शर्मा, अंजू विश्वकर्मा, नवोदित कवियत्री पल्लवी शर्मा आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज की मुखर महिलाओं मनीता विश्वकर्मा एवं मीनाक्षी विश्वकर्मा ने सामाजिक बदलाव के लिए अपने भाषण से श्रोताओं को प्रभावित किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी और सहयोगी प्रतिष्ठान शिवम मार्बल, विश्वकर्मा सुपर मार्केट, कन्हैया इंजीनियरिंग, जीवन ज्योति, वैष्णो इंजीनियरिंग, कन्हैया लाल शर्मा फर्नीचर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एस.एन. शर्मा सर्जन उपस्थित रहे।