अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

कोलकाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज व अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट की तरफ से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। महानगर के सत्संग भवन में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही समाज के कई विशिष्ठ जन अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं नवनिर्वाचित पार्षद कामाख्या नारायण सिंह का समाज की तरफ से सम्मान किया गया। धर्मभूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी कार्यक्रम में बतौर प्रधान अतिथि उपस्थित थे।

मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों में न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह, समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह, अध्यक्ष शेखर सिंह, महासचिव शंकर बक्श सिंह, ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह (मार्बल), रणविजय सिंह शिव शंकर सिंह, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, सारनाथ सिंह, कृष्णा सिंह, चंद्रिका बक्श सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह,

अजय सिंह, गौतम सिंहराय, कौशिक सिंहराय, विलास सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी, कमलेश सिंह, रंग बहादुर सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, उमेश सिंह, अरुण सिंह, राजू सिंह, नवल सिंह, राजेश सिंह (चित्तरंजन), शंकर सिंह, देवेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, शिव कुमार सिंह, अरुण सिंह (कांचरापाड़ा) आदि शामिल थे।

कार्यक्रम की व्यवस्था में कैप्टन चंद्र प्रकाश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह एवं गुड्डन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट कवि रवि प्रताप सिंह एवं जय कुमार रुसवा ने अपनी रचनाओं से लोगों को सराबोर किया। जानी-मानी गायिका प्रतिभा सिंह ने गीतों से समारोह को रंगारंग बनाया। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने सभी के मंगल की कामना की।

उन्होंने कोरोना परिस्थितियों से उबरने के बाद इस होली मिलन समारोह के आयोजन पर हर्ष जताया। समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह, अध्यक्ष शेखर सिंह व अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह (मार्बल) ने समाज के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में लजीज व्यंजनों की व्यवस्था थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 13 =