ICSE exam. Girls perform better than boys in Bengal

बंगाल में आज से शुरू हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा

Bengal Board Exam 2025, कोलकाता :  पश्चिम बंगाल में सोमवार से उच्च माध्यमिक परीक्षा की शुरू हो गई है। यह 18 मार्च तक जारी रहेगी। इस वर्ष पुराने पाठ्यक्रम के अंतर्गत अंतिम परीक्षा है। वर्ष 2026 से उच्च माध्यमिक परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली के तहत वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी।

इस वर्ष परीक्षा 2,089 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभियार्थियों को सुबह 9 बजे केंद्र में पहुंचना होगा। इनमें से 136 केंद्रों को उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद द्वारा संवेदनशील चिन्हित किया गया है।

परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और वेन्यू सुपरवाइजर के कक्ष में सीसीटीवी है। अगर कोई अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाता पाया गया तो उसकी परीक्षा इस वर्ष के लिए पूरी तरह रद्द कर दी जाएगी।

बता दें कि करीब 5 लाख 9 हजार विद्यार्थी इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा देंगे। इनमें से करीब 30 हजार परीक्षार्थी कोलकाता के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। उच्च माध्यमिक परीक्षा के तहत सोमवार को प्रथम भाषा की परीक्षा होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 15 =