गरीब विद्यार्थियों की सहायता होगी विद्यासागर को सच्ची श्रद्धांजलि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : महापुरुषों की जयंती पर देश में बड़ी – बड़ी बातें की जाती है । लेकिन सही मायनों में ईश्वर चंद्र विद्यासागर को सच्ची श्रद्धांजलि जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता होगी । खड़गपुर नगरपालिका वार्ड २८ के झपाटापुर स्थित सामाजिक संस्था प्रगति की ओर से आयोजित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती समारोह में यह बात विद्वानों ने कही । शनिवार की शाम संस्था परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुछ छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई , वहीं कुछ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया । जिनमें ए . बी . मुखर्जी , एन . सी . राय , सुखरंजन मृधा , पोलू दासगुप्ता , शतदल बनर्जी , मृणाल दास , अजय शील , अंजु चक्रवर्ती तथा रीता दे आदि प्रमुख रही ।

समारोह में उपस्थित अन्य लोगों में रिया छेत्री , वर्षा दास, सूरज विश्वास तथा सुभाष लाल आदि प्रमुख रहे । वक्ता के रूप में प्रो . मानस लाहा ने पूर्व व वर्तमान शिक्षा पद्धति पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि विद्यासागर ने निर्धनता के बावजूद देश में तब शिक्षा की अलख जगाई जब समाज में इसकी न्यूनतम सुविधाएं और संसाधन भी उपलब्ध नहीं थे । आधुनिक युग में हम यदि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो गरीब विद्यार्थियों को इतनी मदद का संकल्प लेना होगा , जिससे वे समुचित शिक्षा प्राप्त कर सकें । केवल जुबानी जमा – खर्च से समाज में शिक्षा का प्रसार नहीं हो सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 4 =