तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ग्रीष्मकालीन मांग को पूरा करने के लिए स्वयंसेवी संस्था हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर बुधवार को ‘मई दिवस’ पर मेदिनीपुर के पारंपरिक शैक्षणिक संस्थान टाउन स्कूल में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया।
शिविर में कई महिलाओं सहित कुल चालीस रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सत्यरंजन घोष, पूर्व प्राचार्य डॉ..राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मेदिनीपुर टाउन स्कूल के पूर्व प्रधान शिक्षक
प्रबीर चक्रवर्ती, विवेकानन्द चक्रवर्ती, प्रख्यात उद्यमी चंदन बसु, पार्षद सुषमा मुखर्जी, ब्लड डोनर्स फोरम के जिला अध्यक्ष असीम धर, परोपकारी गोपाल साहा, ब्लड डोनर्स सोसाइटी के सचिव गौर चटर्जी,
सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा , पर्यावरणविद् शिक्षक.मणिकंचन रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा, राहुल कोले, हैप्पी दास, दीपान्विता सेन खान और अन्य प्रमुख लोग शिविर में उपस्थित रहे।
रक्त नयाग्राम रक्त केंद्र के अधिकारियों द्वारा एकत्र किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन नरसिंह दास और वंदना चक्रवर्ती द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिलीप मन्ना ने की।
संस्था की ओर से संस्था के सचिव सुदीप्त डे, उपाध्यक्ष राज्यश्री मंडल, कोषाध्यक्ष षोडशी चक्रवर्ती एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया I हरियाली का संदेश देने के लिए अतिथियों और रक्तदाताओं को एक-एक पौधा उपहार में दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।