Heavy rains cause devastation in Bengal, bridges submerged at some places and land caved in at others

बंगाल में भारी बारिश से तबाही, कहीं डूबे पुल तो कहीं धंसी जमीन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रही लगातार बारिश ने राज्य के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल हर जगह लोग बारिश से परेशान हैं। इसी क्रम में भारी बरसात के कारण पूर्व बर्दवान जिले के काटवा (1) ब्लॉक के कटवा करुई रोड इलाके में एक पुल पानी में समा गया। इस कारण पुल से होकर आवाजाही बंद हो गई है और स्थानीय लोग परेशान हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार से हो रही बरसात के कारण पुल पर पानी भरना शुरू हो गया था। शुक्रवार को पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया। शुक्रवार सुबह तक यह पुल पूरी तरह पानी में डूब चुका था।

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि बच्चों के साथ यात्रा करना बहुत मुश्किल हो गया है। पुल पर जाने से डर लगता है। पानी का बहाव देखकर डर लगता है। मैं अपनी बहन के घर जा रहा था। मैं अब फंस गया हूं। बहरहाल, स्थानीय लोगों को अब पुल से पानी उतरने का इंतजार है।

Heavy rains cause devastation in Bengal, bridges submerged at some places and land caved in at others

दूसरी ओर, लगातार बारिश के कारण पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान (मेन) लाइन के चुंचुडा और चंदननगर स्टेशनों के बीच देवीपुर इलाके में अप लाइन के किनारे जमीन धंस गई। शुक्रवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से यह खबर रेलवे अधिकारियों तक पहुंची।

इसके बाद अप हुल एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए चंदननगर स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद ट्रेन धीमी गति से अपने गंतव्य को रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकरीबन 15 से 20 फीट क्षेत्रफल में रेलवे लाईन के किनारे जमीन धंसी है। खबर मिलते ही रेलवे इंजीनियरों ने घटनास्थल का दौरा किया। आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। फिलहाल ट्रेन अप लाइन पर उस इलाके से धीरे-धीरे गुजर रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द भू-धंसान की मरम्मत कराने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =