कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 9.5 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है।
जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में रविवार को सारा दिन भारी बारिश होगी।
ये भी पढ़ें :
- स्वप्नदीप की मौत मामले में पूर्व छात्र गिरफ्तार
- रूस के लूना 25 के मुकाबले बेहद महत्वाकांक्षी है चंद्रयान-3
सोमवार से भी इसी तरह से बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी इसी तरह से लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।