कोलकाता। हवा के रुख में बदलाव और बंगाल की खाड़ी से नमी की स्थिति बनने के कारण पश्चिम बंगाल में दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में गर्मी का प्रकोप कम हो रहा है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि वह दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना पर नजर रख रहा है। कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में दो महीने से अधिक समय बाद बारिश हुई और मौसम विज्ञानियों ने क्षेत्र में मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यहां और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक संजीब बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘चार मई को दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवाती परिस्थितियां बन सकती हैं जिन पर हम नजर रख रहे हैं। इससे छह मई तक इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है और उसके अगले 24 घंटे में यह और गहरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग संभावित परिस्थितियों, उनके सघन होने और प्रणाली किस ओर बढ़ सकती है इस पर नजर रख रहा है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जी के दास ने कहा, ‘‘प्रणाली की दिशा के बारे में कुछ भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।’’