तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जिस दिन हर नागरिक रक्तदान के महत्व को समझ कर इसे अंगीकार कर लेगा, हमें समझ लेना होगा कि सबल इंसान और स्वस्थ समाज की नींव पड़ चुकी है। इस जागृति को अनंत काल तक कायम रखना होगा। खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 11 के मलिंचा , सुषमा पल्ली में आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। स्व . गणेश चंद्र मुखर्जी की स्मृति में आयोजित इस शिविर में कुल 64 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में खड़गपुर रेल मंडल के सीएमएस डॉ . एस . के . बेहरा, एसीएमएस डॉ . जे . बी . साहू , समाजसेवी दीपक कुमार दासगुप्ता , प्रबीर सेन , अमलान आचार्य तथा शंकर पाल आदि शामिल रहे। आयोजक के रूप में सजिब कुमार मुखर्जी ने आगतों का स्वागत किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति पूर्ण चेतना उत्पन्न होने तक हमें इसी निष्ठा के साथ इस महान अभियान को आगे बढ़ाना होगा।