तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा स्थित डॉ. नॉर्मन बेथ्यून मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को स्थित ट्रस्ट भवन के सेमिनार हॉल में एक शैक्षिक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्रसिद्ध सर्जन डॉ. टीएन जाना ने की।
ऊपरी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रक्तस्राव के दृष्टिकोण पर भुवनेश्वर एम्स (एम्स) की पूर्व गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा अनिर्बान ने चर्चा की। प्रसिद्ध सर्जन (गाइनी एवं ऑब्स) डॉ. अनुराधा घोष और डॉ. टीएन जाना ने पीसीओडी पर चर्चा में भाग लिया।
सेमिनार के समन्वयक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. भवानी शंकर दास ने कहा, हम साल भर में ऐसे कई शैक्षिक स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित करते हैं।
पंजीकृत एवं गैर-पंजीकृत चिकित्सकों समेत आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सेमिनार जीवंत हो उठा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पडिया एवं सचिव तपन भौमिक सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।