सुधीर श्रीवास्तव, सहारनपुर । यू.एम. ऑटोकॉम प्रा.लि. दिल्ली रोड सहारनपुर में दिनांक 26 मई को ईएसआई डिस्पेंसरी सिविल लाइन द्वारा कैम्प का आयोजन डॉ. प्रणति जोशी मुख्य चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवायें, सहारनपुर के सौजन्य में किया गया। जिसमें कुल 223 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में शुगर, ब्लडप्रेशर, वजन, ईसीजी इत्यादि की जांच की गई।
कैम्प में सिविल लाइन डिस्पेंसरी की प्रभारी डॉ. शिल्की जैन, कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. वाशु खन्ना तथा मेट्रो हॉस्पिटल के डॉ. निखिल जोशी ने बीमांकितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दिए। दवा वितरण का कार्य फार्मासिस्ट हेमसिंह तोमर ने किया। रजिस्ट्रेशन का कार्य कनिष्ठ सहायक योगेश शर्मा ने किया। स्वास्थ्य कैम्प में मो. इकराम, मनदीप सिंह, एवं मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 100 दिनों की कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं पर बल दिया गया।