होटल “शान” के केक मिक्सिंग सेरेमनी में बिखरी खुशियां और रंगीनियां

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दुर्गा पूजा, विजयदशमी और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों के बीतने के बाद गुलाबी ठंड हर तरफ छाने लगती है I इसी के साथ क्रिसमस और नए साल के स्वागत की तैयारियां मानव मन में नए उत्साह और जोश का संचार करते हैं।

खुशियों का पर्व क्रिसमस का आह्वान करते हुए गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के साहाचक स्थित होटल शान में केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर होटल के महाप्रबंधक अनिल पारीख और सलाहकार सौम्य सेनगुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Happiness and colors spread in the cake mixing ceremony of Hotel "Shan"

केक मिक्सिंग की रस्म पूरी करते हुए गीत संगीत के कार्यक्रमों ने समारोह को नई ऊंचाई प्रदान की। अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि जंगल महल में पहली बार समूह ने इस प्रकार के समारोह का आयोजन किया।

यह आयोजन का तीसरा वर्ष है। क्रिसमस वास्तव में एक मिलन समारोह है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होटल व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था। यह उद्योग अपने सिरे से खुद को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगा है।

यह उद्दम इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि होटल शान एक थ्री स्टार दर्जा प्राप्त अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित एक होटल है, जिसमें 50 कमरे हैं।

पारिवारिक समारोह के साथ ही हर प्रकार के कार्यक्रमों की यहां संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। अगले 6 महीने के भीतर होटल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद में नए स्वरूप में यह जंगल महल के सामने होगा।

Happiness and colors spread in the cake mixing ceremony of Hotel "Shan"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =