हैदराबाद। हनुमा विहारी भारत के घरेलू सत्र में इस बार आंध्र प्रदेश की जगह हैदराबाद की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। विहारी ने अपने करियर का आग़ाज़ भी हैदराबाद की तरफ़ से ही किया था, 2010-11 में पदार्पण करते हुए वह 2015-16 तक हैदराबाद की ही ओर से खेले थे। इसके बाद 2016-17 सत्र में विहारी आंध्र प्रदरेश की तरफ़ से खेलने लगे थे और जब वह उपलब्ध रहते थे तो बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ते थे।
विहारी ने भारत का 12 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण सितंबर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर किया था। विहारी ने भारत के लिए आख़िरी टेस्ट इसी साल सिडनी में खेला था, जहां वह चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाज़ी कर रहे थे और भारत को हार के मुंह से निकालते हुए ड्रॉ तक पहुंचाया था।
उस टेस्ट मैच में विहारी ने 161 गेंदों का सामना किया था और क़रीब चार घंटों तक क्रीज़ पर डटे रहे थे। 23 रन बनाकर नाबाद रहने वाले विहारी ने उस मैच में आर अश्विन के साथ 42.4 ओवर बल्लेबाज़ी की थी और ये दोनों ही नाबाद लौटे थे। इसके बाद अगले टेस्ट मैच में भारत ने ब्रिस्बेन में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज़ अपने नाम की थी।