कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में मादक फैंसीडिल की खेप लेकर राजस्थान से बंगाल पहुंचे एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 32 साल के सियाराम गुर्जर के तौर पर हुई है। मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के टहल थाना क्षेत्र के रहने वाले सियाराम राजस्थान नंबर का एक ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचा था। इस बीच एसटीएफ को पुख्ता सूचना मिली थी कि उस ट्रक में मादक पदार्थ है।
पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर गांधी मोड़ के पास एसटीएफ ने घेराबंदी की और जैसे ही संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा, उसे घेर का रोक लिया गया। तलाशी लेने पर इसमें भारी मात्रा में डिनर सेट भरा गया था लेकिन यह पुलिस को धोखा देने की एक चाल थी। ट्रक के मध्य में गुप्त केबिन बनाया गया था, जिसमें 75 अलग-अलग कैविटी में 15 हजार बोतल फैंसीडिल भर कर रखे गए थे।
पता चला है कि इसे बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की योजना थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये हैं। आरोपित शख्स को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुर्गापुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है की फैंसीडिल को कहां से लाया था और बंगाल में उसके साथी कौन-कौन हैं।