Gwaltod: More than 300 new clothes distributed on Abhishek Banerjee's birthday

ग्वालतोड़ : अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर बाँटे 300 से अधिक नये कपड़े

खड़गपुर ब्यूरो: तृणमूल कांग्रेस पार्टी के युवा अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी का गुरुवार को जन्मदिन था । अपने प्रिय नेता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक और अध्यक्ष ने अपनी पहल से क्षेत्र के लगभग तीन सौ लोगों के हाथों में नये कपड़े दिये। हालांकि वे पार्टी के नहीं बल्कि गड़बेत्ता -द्वितीय पंचायत समिति के अध्यक्ष हैं।

लोगों के मुताबिक वे शीतगृह के नेता या अध्यक्ष नहीं हैं, वे पथ के मित्र और गरीबों के अध्यक्ष दीन बंधु डे हैं। उन्होंने अध्यक्ष के रूप में अपने तीन साल के करियर का अधिकांश समय आम लोगों के काम में बिताया।

तेज़ ‘दाना’ तूफ़ान को नज़रअंदाज़ करते हुए वे पूरी रात इलाके में घूमते रहे , यहाँ तक कि अपने जन्मदिन पर भी वह लगभग हर दिन गरीब लोगों के मुँह में खाना या नए कपड़े देते हैँ । .

इस प्रकार अध्यक्ष दीनबंधु डे ने सांसद अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर इसे ग्वालतोड़ ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग तीन सौ लोगों को नए कपड़े सौंपे और उनका आशीर्वाद मांगा I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =