गुमला : पांच पुलिसकर्मियों के हत्या में शामिल एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

National Desk : गुमला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है एसपी एच पी जनार्दन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना क्षेत्र के कटकाही गौरहाटी इलाके से भाकपा माओवादी के नक्सली माधव भगत को गिरफ्तार किया है। माधव भगत के ऊपर झारखण्ड सरकार के द्वारा एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। नक्सली माधव भगत साल 2013 में चैनपुर बाजार ताड़ में गश्ती में निकले पुलिस बल पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।

इसके अलावा वो चैनपुर थाना में हमला करने और चैनपुर ब्लॉक को बम से उड़ाने का भी मुख्य आरोपी है। काफी लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। नक्सली माधव भगत की गिरफ्तारी एसपी के निर्देश पर हुई है। माधव भगत की गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ़ व जिला पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =