गुड़गुड़ीपाल : वस्त्र दान से खिली चेहरे पर मुस्कान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । त्योहारों के मौसम में संयुक्त पहल से वस्त्र वितरण किया गया। मेदिनीपुर सदर प्रखंड के गुडगुडीपाल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहटीकारी में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके माध्यम से लोहटीकारी गांव के 160 आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों और महिलाओं के बीच वस्त्र वितरित किए गए।

संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जादवपुर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता और सामुदायिक सेवा राष्ट्रीय शिक्षा परिषद बंगाल डिवीजन के वर्तमान व पूर्व छात्रों ने सहयोग किया। फाउंडेशन की ओर से मुख्य सलाहकार गोपाल साहा, डॉ. शांतनु पांडा, सचिव परमिता साहू, रत्ना डे, सोमा धर, प्रतिमा राणा, सैयद शोभना परवीन, पिंटू साहू, प्रभात कामिल्या आदि मौजूद रहे।

जादवपुर विश्वविद्यालय की ओर से प्रोफेसर ताप्ती साहा व अन्य मौजूद रहे। अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी गृह अधीक्षक शिवानी माईती, जिला लोधा विकास बोर्ड के सदस्य उदय कोटल सहित अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अतिथियों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + twelve =