सालबोनी । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय रि.बैं.नो.मु. सालबोनी में शनिवार को प्राचार्य शिव लाल सिंह के कुशल निर्देशन में एक डाक टिकट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा महाप्रबंधक, बीआरबीएनएमपीएल, सालबोनी शिवकुमार पावनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक ए.के. श्रीवास्तव, पी.के. बिस्वाल, के.आर. गुप्ता, एस.ए. रहीम ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज़ करवाई। साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं केन्द्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल से सहायक कमान्डेंट कमल अंतिल, इन्सपेक्टर गजेन्द्र पाठक एवं निहार सेठी ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करके एवं उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्राचार्य शिव लाल सिंह, जो स्वयं कुशल फिलैटलिस्ट हैं, द्वारा डाक टिकटों के अनुपम संग्रह के बारे मे सभी को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। प्राचार्य ने आजाद भारत की प्रथम तीन टिकटों अशोक स्तम्भ, राष्ट्रीय ध्वज एवं हवाई जहाज का परिचय करवाया तथा डाक टिकटों की विभिन्न श्रेणियों स्मारक डाक टिकट, डिफिनिटिव स्टांपस, फुल शीट्स, मिनिएचर शीट्स, शीटलेट्स, सेटेनेंट स्टाम्प, कस्टमाइज़ेड टिकट, फर्स्ट डे कवर आदि के बारे में विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की। साथ ही भारत की महान विभूतियों महात्मा गांधी जी, सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर, संत कबीर दास, रमन आदि पर पर जारी हुए डाक टिकटों ने सबका मन मोह लिया। देश की आजादी से पूर्व महारानी विक्टोरिया, किंग जॉर्ज के समय जारी डाक टिकटों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों जैसे भोपाल, हैदराबाद, त्रावंनकोर आदि द्वारा जारी टिकट एवं पोस्टल सामग्री ने भी ध्यान आकर्षित किया।
प्रदर्शनी में आज़ाद हिन्द सरकार द्वारा जारी टिकट श्रुंखला विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जिसमें नेताजी द्वारा 12 आना मूल्य की वृह्त भारत के नक्शे वाली डाक टिकट ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचार्य शिव लाल सिंह द्वारा विभिन्न काल खंडों मे जारी सिक्कों एवं मुद्राओं के अनूठे संग्रह का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमे छेद वाले सिक्के विशेष आकर्षण का केन्द्र बने। आजादी से पूर्व के किंग जॉर्ज के सिक्के एवं आजादी के बाद 1, 2, 3, 5 एवं अलग-अलग तरह के 10 पैसे के सिक्कों ने बच्चों का मन मोह लिया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने कक्षावार इस अनूठी प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं भरपूर उत्साह के साथ ज्ञानवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी प्रदर्शनी का भरपूर उत्साह के साथ आनन्द लिया गया।
अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति शिव कुमार पवनी ने इस गौरवशाली प्रदर्शनी के विद्यालय स्तर पर आयोजन एवं संचालन पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी से छात्र-छात्राएं भारत दर्शन को डाक टिकटों के जरिए सीख एवं समझ सकते हैं एवं उनके ज्ञानार्जन में ये अद्भुत प्रदर्शनी एवं प्राचार्य का व्यक्तिगत प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
प्राचार्य ने इस भव्य प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाने के लिए प्रबंध समिति अध्यक्ष, सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य ने प्रदर्शनी के कुशल संचालन के लिए विशेष रूप से विद्यालय के शिक्षकों सोनाक्षी कपूर, तपन चंद्र, टिंकु राना एवं शिशिर कुमार तथा प्रेम रंजन के योगदान एवं सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।