कोलकाता के रेड रोड पर कल आयोजित होगा भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल

कोलकाता। दो साल बाद कोलकाता के रेड रोड पर शनिवार को दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कम से कम 90 पूजा समितियां भाग लेंगी। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और यूनेस्को के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। राज्य के सूचना और संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन और मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने अलग-अलग बैठकें कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की। वहीं पूजा आयोजकों के साथ एक बैठक में, कोलकाता पुलिस ने दिशा-निर्देशों का एक सेट जारी किया है।

बता दें कि राज्य सरकार ने कार्निवाल के लिए जिन 100 पूजाओं को शॉर्टलिस्ट किया था, उनमें से 10 पूजा में शामिल नहीं होंगी। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत कोलकाता पुलिस के ‘डेयरडेविल’ फोर्स के एक शो से होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली की डांस परफॉर्मेंस होगी। हालांकि डोना कथित तौर पर चिकनगुनिया से संक्रमित है, इसलिए उसके प्रदर्शन को लेकर अनिश्चितता है।

इस बार कार्निवाल में कई दूतावासों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों सहित प्रमुख उद्योगपति भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आयोजन स्थल के पास करीब 2,500 पुलिस कर्मी और 1,200 दमकलकर्मी तैनात किए जाएंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सरकार ने भी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जो अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में कार्निवल में भाग लेंगे।

बैठक में सभी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक पूजा समिति केवल तीन झांकियों को सजाएगी और तीन मिनट के लिए अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन करेगी। प्रत्येक क्लब या पूजा समिति एक पूर्वसर्ग की व्यवस्था कर सकती है लेकिन प्रतिभागियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए। वाहन की ऊंचाई सहित दुर्गा की मूर्ति 16 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =