कोलकाता, 18 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने एक पोर्टल शुरू किया है। इसे ”लोगसभा नाम दिया है, जिसपर चुनाव के दौरान सभी शिकायतें की जा सकेंगी।
राजभवन की ओर से बताया गया है कि इस पोर्टल के माध्यम से चुनावों के दौरान मतदाताओं की शिकायतों को सुनने और उनसे सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल पर आम नागरिक एक ईमेल आईडी के जरिये सीधे राज्यपाल को अपनी शिकायत से अवगत करा सकेंगे या फिर सुझाव भेज सकेंगे।
इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों का तुरंत समाधान किया जाएगा। आगामी आम चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बोस ने राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के प्रति अपना दृढ़ संकल्प जताया है।
Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।