Governor CV Anand Bose paid tribute to the Father of the Nation on his death anniversary.

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दी श्रद्धांजलि

Kolkata Hindi News, कोलकाता। हर साल देश 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाता है। साथ ही बापू की पुण्यतिथि को प्रत्येक साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। कृतज्ञ राष्ट्र आज बापू को   श्रद्धांजलि देता है।

इसी कड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने बैरकपुर के गांधी घाट पहुंच कर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी।

नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को गोली मार दी थी।

महात्मा गांधी उस समय 78 वर्ष के थे। जब बापू को गोली मारी गई थी तब उनके मुंह से निकले आखिर शब्द ‘हे राम’ थे। गोडसे भारत के विभाजन पर गांधी के विचारों से सहमत नहीं था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =