नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार आसमान छूती महंगाई पर पर्दा डालने को लेकर तरह-तरह के बहाने बनाती रही है लेकिन अब खुद रिजर्व बैंक ने महंगाई को लेकर जो प्रतिक्रिया दी है उस पर मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए। खड़गे ने कहा कि सरकार के मंत्री कहते हैं कि महंगाई दिखती नहीं है और सरकार भी महंगाई को लेकर बहानेबाजी करती रही है लेकिन अब सरकार को बताना चाहिए कि क्या महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक की टिप्पणी ठीक भी नहीं है।
श्री खड़गे कहा, “जब कांग्रेस पार्टी बोलती है कि महंगाई है…तो मोदी जी के मंत्रीगण कहते हैं कि – ‘महंगाई दिखती ही नहीं’ जनता बोलती है की महंगाई है …तो मोदी सरकार सप्लाई, मौसम, युद्ध सबका बहाना बनाती है।”
उन्होंने कहा ” अब तो भारत सरकार का आरबीआई खुद कह रहा है कि जानलेवा महंगाई के चलते जनता कम ख़र्च कर रही है, जिससे बिक्री घटी है और प्राइवेट निवेश पर बुरा असर पड़ा है। ये कुचक्र हमारी अर्थव्यवस्था के लिए घातक है। बताइये नरेंद्र मोदी जी आप आरबीआई की इस रिपोर्ट पर क्या जवाब देंगे। अच्छे दिन, नामुमकिन !”