तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर स्थित स्वर्णरेखा महाविद्यालय के सभाकक्ष में कवि प्रमीश प्रतिम पांजा द्वारा संपादित पत्रिका ‘भाँगन ‘ के 10वें वर्ष के गद्य अंक तथा प्रोफेसर सौकत अली द्वारा संपादित पत्रिका ‘शंखजन’ का विमोचन किया गया I इस दिन भाँगन पत्रिका की ओर से लोकप्रिय साहित्यकार नलिनी बेरा के हाथों नौ कवियों और लेखकों को विशेष सम्मान दिया गया।
इनमें कवि और लेखक अजितेश नाग को 2021 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘अगुन विहंग’ के लिए ‘भाँगन’ पत्रिका द्वारा ‘शशधर पांजा स्मृति सम्मान-2023’ दिया गया। ‘चुंचसुतो’ पत्रिका के लिए कवि दिनेश कर को ‘पार्वती पांजा स्मृति सम्मान-2023′ प्रदान किया गया।
.’झरना रानी स्मृति सम्मान-2023’ कवि तुषार कांति रॉय को उनकी काव्य पुस्तक ‘शोण राधारानी’ के लिए प्रदान किया गया, ‘शशधर पांजा स्मृति सम्मान-2023’ लेखक और शोधकर्ता रामामृत सिंह महापात्र को उनकी शोध पुस्तक ‘मल्लभूमेर दशावतार तास’ के लिए दिया गया। ..
ऑर्थिता मंडल को पार्वती पांजा स्मृति पुरस्कार -2023’कवि निमाई जाना को काव्य पुस्तक ‘बेबीलोन चाँद’ के लिए ‘झरना रानी स्मृति सम्मान-2023’ से सम्मानित किया गया। वहीं ‘शंखजन’ पत्रिका की ओर से ‘ब्राह्मण पुजारी’ का सम्मान शोधकर्ता प्रोफेसर सुशील कुमार बर्मन को उनके शोध पत्र के लिए दिया गया।
‘सुब्रत मुखर्जी स्मृति सम्मान-2023’.’कवि अशोक महंती स्मृति सम्मान-2023′ कवि श्यामश्री रॉय कर्मकार को उनकी काव्य पुस्तक ‘दिघल हरिनदृष्य’ के लिए और युवा कवि अनिमेष सिंह को ‘शोधकर्ता उपेन पात्र स्मृति..’ के लिए प्रदान किया गया। सम्मान उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए। कथा लेखिका नलिनी बेरा ने शल्पता में लिपटी दो पत्रिकाओं के रैपर का अनावरण किया।
इस कार्यक्रम में कई दिग्गज उपस्थित थे। वहां कवि और लेखक भजन दत्ता, विरुपाक्ष पांडा, मिहिर कुमार दंडपात, सुजीत पाणि, तुषार कांति रॉय, कौशिक बर्मन, राजा भट्टाचार्य, दिनेश कर, तपन चक्रवर्ती और कई अन्य रचनात्मक लोग उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कवि प्रदीप माईती ने किया। संपूर्ण आयोजन में स्वर्णरेखा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग रहा।