तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र के गोपाली इंद्रनारायण मेमोरियल हाई स्कूल, खड़गपुर में विज्ञान परिचर्चा संगोष्ठी आयोजित की गई। यह परिचर्चा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित की गई I
विज्ञान और प्रौद्योगिकी, परजीवी रोगों और सार्वजनिक स्वास्थ्य और विज्ञान मानसिकता पर चर्चा में आईआईटी खड़गपुर के प्रख्यात प्रोफेसर निशांत चक्रवर्ती, अरिजीत डे, तितास मंडल, नारायण चंद्र दास, बुधादित्य मुखर्जी और प्रोफेसर सोमनाथ घोषाल ने भाग लिया।
इस तर्कसंगत परिचर्चा में गोपाली इंद्रनारायण मेमोरियल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया I
स्कूल की प्रधानाध्यापिका अर्पिता पद्या दास ने कहा, ‘इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के ज्ञान का दायरा बढ़ता है।’
पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक रामकृष्ण महापात्र ने किया, उन्होंने कहा, ‘यह छात्र-अनुकूल चर्चा सत्र ज्ञान के भूखे छात्रों को विज्ञान के बारे में और अधिक जिज्ञासु बना देगा I
विद्यार्थी विज्ञान के प्रति जागरूक बनेंगे I यह कार्यक्रम ‘इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ साइंस’ और ‘विवेकानंद विज्ञान मिशन’ की संयुक्त पहल के तहत आयोजित किया गया था I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।