राजीव रंजन भारती, नालंदा। Bihar: मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा सोमवार को नालंदा जिले के 2 प्रखंडों में मानसून के वक्त ग्रामीणों को 300 अमरूद और 100 कटहल के पौधे निःशुल्क बांटे गए। जिससे कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के लिए फल भी भरपूर उपलब्ध हो सके।
सोमवार को नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के किश्मिरिचक के ग्रामीणों को 150 अमरूद और 50 कटहल का पौधा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही नालंदा जिला में रहुई प्रखंड के भंडारी के ग्रामीणों को भी 150 अमरूद और 50 कटहल का पौधा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ‘मिशन हरियाली नूरसराय’ द्वारा बिहार के नालंदा जिले में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। कोलकाता हिंदी न्यूज उम्मीद करता है कि उनकी यह मुहिम धीरे-धीरे पूरे बिहार समेत पूरे देश में फैले और इसी तरह से छोटे-छोटे समूहों में पूरे देश के लोग अपना योगदान देकर इसी तरह से आदर्श प्रस्तुत करें।