नालंदा। आज बिहार के डॉक्टर अरुण कुमार ने अपनी शादी की सालगिरह को मिशन हरियाली नूरसराय के सहयोग से अपने गांव ककड़िया के लोगों को 100 आम्रपाली और 50 अमरुद और शरीफा का पौधा उपलब्ध करवा कर समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक बहुत ही सकारात्मक संदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि मिशन हरियाली नूरसराय के सौजन्य से इस गाँव मे पहले भी 500 आम्रपाली, अमरूद, कटहल, शरीफा और महोगनी समेत लगभग 2000 पौधे दिए गए थे, जो कि अब पेड़ बन चुके हैं।
मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा शनिवार को भी नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के भथहर के आसपास के ग्रामीणों को 150 अमरुद और 50 कटहल का पौधा निशुल्क उपलब्ध करवाया गया।