Good News: 50 special trains will run in Bengal for Deepawali and Mahaparva Chhath

Good News : बंगाल में दीपावली एवं महापर्व छठ को लेकर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता : दीपावली एवं महापर्व छठ को लेकर इस बार पूर्व रेलवे की ओर से 50 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी जो पिछले साल 33 स्पेशल ट्रेनें थीं। इसे लेकर संवाददाताओं को संबोंधित करते हुए प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर यूएस. झा ने कहा कि ये 50 स्पेशल ट्रेनें 400 ट्रीप करेंगी।

इसका मुख्य उद्देश्य है कि यात्री दीपावली और छठ की पूर्व संध्या से पहले अपने गंतव्य यानी अपने घर तक पहुंच जायें। इस ट्रीप में 4.10 लाख बर्थ सृजित होगा। इस दौरान इसमें स्पेशल कोच लगाये जायेंगे ताकि यात्रियों को सुविधा हो।

इस बारे में सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि इसमें यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल, भागलपुर व मालदह से खतिपुरा, उधना, वडोदरा, दीघा, पुरी, जयनगर, पटना, न्यूजलपाईगुड़ी, लखनऊ, हरिद्वार, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुणे, न्यू दिल्ली, रक्सौल, आंनद विहार, नतुनवा एवं कटिहार के लिए आज से सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इनमें मुख्य रूप से जो कि इस साल से शुरू हुई हैं वे मालदह से आंनद विहार, आसनसोल से नतुनवा एवं आसनसोल से खतियारा के बीच ट्रेनें चलायी जायेंगी। इधर, मुम्बई में हुई घटना को लेकर यू. एस. झा ने बताया कि हावड़ा व सियालदह डिविजन में पहले से ही ट्रेनों में जनरल डिब्बों के लिए लाइन को मैनेज किया जाता है ताकि लोग चलती ट्रेन में न चढ़ें।

इसके साथ ही इस बार त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। अगर सफर में किसी को भी कोई परेशानी होती है तो वह 139 में डायल कर फोन कर सकता है। साथ ही आरपीएफ की ओर से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

वहीं, यूएस झा व कौशिक मित्रा ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि मुम्बई की घटना लापरवाही के कारण हुई क्योंकि ट्रेन जब स्टेशन में घूस रही थी और गेट बंद थे। तभी लोग उसमें चढ़ने की कोशिश में थे और घटना घटी। इसलिए यहां पर ऐसी घटना न हो। इसलिए लोग संभलकर ट्रेन में चढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =