बिहार, नालंदा। हवा को धुँआ बनने से और नदी को नाला बनने से रोकना है तो पौधे लगाने होंगे और उसे पेड़ भी बनाने होंगे, तभी जल, जंगल और जमीन को बचाकर पर्यावरण की सुरक्षा कर पाएंगे और इस मुहिम में बिहार के नालंदा जिले की ‘मिशन हरियाली नूरसराय’ पूरे दमखम से लगी हुई है।
बुधवार को नालंदा जिले के नगरनौसा के ग्रामीणों को 200 अमरूद का पौधा निःशुल्क दिया गया। सभी ग्रामीणों ने वृक्षपालन का संकल्प लिया और कहा कि न सिर्फ पौधे लगाने हैं बल्कि इन्हें पेड़ भी बनाने हैं और फल भी खाने हैं।