कोलकाता। हावड़ा स्टेशन से एक और बड़ी कार्रवाई में लाखों रुपये का सोना, चांदी और नकदी बरामद हुई है। स्टेशन के आरपीएफ अधिकारियों ने 770 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के विभिन्न सामान और 40 हजार टका नकद जब्त किए। ये सामान 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर एक संदिग्ध व्यक्ति से बरामद हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, जब आरपीएफ की टीम ने ट्रेन की तलाशी ली, तो उन्हें हरीश कुमार वर्मा (46), जो बिहार के भागलपुर इलाके का निवासी है, ए-1 डिब्बे की सीट नंबर 25 पर संदिग्ध स्थिति में बैठे मिले।
जब उनसे पूछताछ की गई, तो उनके पास से सोने के लॉकेट, अंगूठियां, चेन, झुमके और चूड़ियां मिलीं, जिनका वजन 769.9 ग्राम था।
इन वस्तुओं की बाजार में अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है। इसके अलावा चांदी की तीन मूर्तियां भी बरामद की गईं, जिनका वजन 385 ग्राम था।
अधिकारियों ने वर्मा के पास से 40 हजार नकद और दो कच्ची रसीदें भी जब्त कीं, जिनसे इन सामानों की वैधता पर सवाल उठते हैं। जब आरपीएफ अधिकारियों ने उसे और ज्यादा पूछताछ की, तो वर्मा दस्तावेजी जानकारी देने में विफल रहे।
इसके बाद जब्त किए गए सामान को आयकर विभाग के पास सौंप दिया गया और वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार में उसका कोई और साथी तो नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।