शौचालय में बैठकर ये बातें सोचती हैं लड़कियां, जानकर नहीं होगा विश्वास

अक्सर लोग टॉयलेट में बहुत टाइम बिताते है। कई लोगां के सबसे अधिक ख्याल तब आता है जब वो शौचालय जाते हैं। ये तो आप भी मानते होंगे, किंतु औरों में और लड़कियों में फर्क है। लड़कियां जब टॉयलेट जाती हैं, तो क्या सोचती हैं ये जानकर तो आपके होश ही उड़ जावेंगे।

लड़कियों का दिमाग वैसे तो बिलकुल नहीं चलता, ऐसा शरारती तथ्यों का कहना हैं, किंतु शौचालय में जाने के बाद लड़कियां कुछ अलग ही सोचती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि शौचालय में लड़कियां आखिर क्या सोचती हैं।

  • गर्ल्स टॉयलेट जाने के बाद सबसे पहले दरवाज़े को कई बार चेक करती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं कोई दरवाज़ा न खोल दे।
  • गर्ल्स जब शौचालय सीट पर बैठती हैं, तो उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं कमोड से कहीं कोई कीड़ा न आ जाए। उन्हें हमेशा ऐसा लगता रहता है कि कहीं कमोड में पानी न रहा तो वो बाहर कैसे जाएंगी।
  • गर्ल्स जब शौचालय सीट पर बैठती हैं तो सोचती हैं कि टिशु पेपर ख़त्म हो गया तब क्या होगा? अगर लड़कियों ने भारतीय ड्रेस पहना है, तो सोचती हैं कि कहीं अगर उनसे सलवार का नाडा बंद नहीं हुआ तो क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 3 =