बरेली। गजल मंच का ऑनलाइन 71वाँ तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर प्रतिष्ठित गजलकार विनय सागर जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुशायरे का संचालन सवीना वर्मा “सवी” (अम्बाला) ने किया। मुख्य अतिथि रहीं सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद) सभी के सहयोग से मुशायरा बहुत ही कामयाब और सराहनीय रहा। सभी उपस्थित जनों ने ख़ूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व एक दूसरे की हौसला अफजाई करते रहे।अंत तक समाँ बंधा रहा। मनोरंजन भी भरपूर हुआ। कालीचरण निगोते, रूपेन्न्द्र कुमार गौर, डॉ. अखिलेश गुप्ता, राजश्री तिवारी, सुनीता गर्ग, फन्सूर जाफ़री, सीमा प्रधान, रजनी गुप्ता आदि बराबर हौसला बढ़ाते रहे।
हीरालाल (मुंबई) संदेश जैन संदेश (बाँसवाड़ा) डॉ. कामिनी व्यास रावल,(उदयपुर) अलका मित्तल (मेरठ) कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय बने रहे। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार अस्थाना “पुष्प”(वाराणसी) ज्ञानु दास “मानिकपुरी” (छत्तीसगढ़) गरिमा गर्ग (पंचकुला) अमिता गुप्ता (ग्वालियर) गोविंद भारद्वाज (अजमेर) सुमित्रा कामडिया शिशिर (भिलाई) डॉ. अलका शर्मा (भिवानी) अवजीत अवि (बिसौली) फ़रहत अली फ़रहत (मुरादाबाद) द्वारिका प्रसाद लहरे “मौज” कबीरधाम, (छत्तीसगढ़) राम शिरोमणि उपाध्याय “पथिक” (जौनपुर) नित्यानन्द वाजपेयी (फ़रूखाबाद)
रीमा पाण्डेय (कोलकाता) शम्भू लाल जालान “निराला” (कोलकाता) नफ़ीस परवेज़ (भोपाल) डॉ. कामिनी व्यास रावल (उदयपुर) अलका मित्तल (मेरठ) सवीना वर्मा “सवी” (अम्बाला) प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद) सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) विनय सागर जायसवाल (बरेली) ने उम्दा ख़ूबसूरत ग़ज़लों से सबकी वाहवाही लूटी। कुछ ग़ज़लकारों ने रंगों से सराबोर होली के पर्व पर अपनी ख़ूबसूरत, मस्त ग़ज़लें पेश की और माहौल को रंगीन बना दिया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल जी के अध्यक्षीय वक्तव्य से में मुशायरे का समापन हुआ।