Ghatal: Red Cross Society organized Gan Bhai Fonta program

घाटाल : रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया गण भाई फोंटा कार्यक्रम

खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल स्थित विवेकानन्द चौराहे के मायरापुकुर दरबार गांव में गण भाई फोंटा कार्यक्रम आयोजित गया। जिनका अपना कोई नहीं। इसलिए घाटाल अनुमंडल के रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से भाई फोटा दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य गणमान्य व्यक्ति घाटाल सब-डिवीजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव नारायण भाई, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट सुमन विश्वास, घाटाल सब-डिवीजन रेड क्रॉस सोसाइटीके सुभदीप सिंह रॉय और रेड क्रॉस के अधिकारी थे।

उप-विभागीय शासक सुमन विश्वास ने कहा, ”हमें इस गांव की उन महिलाओं के पास आने पर बहुत गर्व है जो समाज से वंचित हैं। हम लगभग 4 वर्षों से इस शुभ दिन पर उनके पास जा रहे हैं।

घाटाल उपमंडल के रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव नारायण भाई ने कहा, हर साल वे हमें भाईचारा व अपनत्व देते हैं। इस बार भी कोई अपवाद नहीं है। जिस पवित्र मिट्टी से मां दुर्गा की मूर्ति बनती है, उस पवित्र मिट्टी पर खड़े होकर आज मैंने भाईचारा स्वीकार किया है। उन्हें उन्हें कुछ उपहार और कुछ पैसे दिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =